हमीरपुर,
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के बाहर फाइनल नतीज़े की मांग करने वाले बेरोजगारों को आख़िर न्याय मिल गया है । पिछले क़रीब 25 दिनों से धरने पर बैठ अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे बेरोज़गारों को कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को रिज़ल्ट घोषित कर राहत दी है ।क़ाबिलेग़ौर है कि लंबा समय बीत जाने के वाबजूद अंतिम नतीज़े का इंतजार प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थी पिछले 9 महीनों से कर रहे थे तथा इस माँग को लेकर 25 दिनों से धरना व भूख हड़ताल कर रहे थे । गौरतलब रहे कि भर्ती प्रक्रिया पिछले ढाई वर्षों से जारी है और अभी तक अंतिम नतीज़ा जारी न होने से बेरोजगार अभ्यर्थी परेशान थे बेरोजगार अभ्यर्थियों में सुशील, संजीव,संजय, नरेंद्र, अजय कुमार, संजीव डोगरा, अंकु शर्मा, निखिल शर्मा, राज ठाकुर , विवेक, पंकज ठाकुर, अजय ठाकुर, सचिन, पंकज शर्मा ने परिणाम निकलने पर संतोष जताया है और इसे बेरोज़गारों की एक बड़ी जीत माना है । शनिवार को परिणाम घोषित होते ही अनिश्चितक़ालीन भूख हड़ताल पर बैठे बेरोज़गारों ने एक दूसरे को जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त किया ।